सिलीगुड़ी, जुलाई ३१ (सिलीगुड़ी जर्नल) – रांगापानी इलाके में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। इस बार मालगाड़ी के दो तेल टैंकर पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के पास रांगापानी में तेल डिपो जाते समय यह हादसा हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत का काम जारी है। हालांकि, इस लाइन पर फिलहाल ट्रेन सेवा बंद है।
उल्लेखनीय है कि डेढ़ महीने पहले रांगापानी में कंचनजंगा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की भीषण टक्कर हुई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। आज एक बार फिर उसी इलाके में मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है।