रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमजलपाईगुड़ीजलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी के किनारे ७० से अधिक हाथियों का हमला,...

जलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी के किनारे ७० से अधिक हाथियों का हमला, लोग दहशत में

- Advertisement -

जलपाईगुड़ी, जून १४ (सिलीगुड़ी जर्नल) – जलपाईगुड़ी के तीस्ता नदी किनारे के निवासियों को लगातार खतरों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, वहीं हाथियों का आतंक भी बढ़ गया है। गुरुवार रात को 70 से अधिक हाथियों का एक दल बैकुंठपुर के जंगल से निकलकर तीस्ता नदी के किनारे के इलाके में घुस आया, जिससे वहां के लोग दहशत में हैं।

शुक्रवार सुबह हाथियों का दल जलपाईगुड़ी के कालियागंज, मोरल पाड़ा, महतोपाड़ा, और पहाड़पुर इलाके में फैल गया। इन हाथियों ने खेतों को नुकसान पहुंचाया, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल है।

- Advertisement -

सुबह होते ही हाथियों का समूह छोटे-छोटे दलों में बंट गया, जिससे वनकर्मियों को उन्हें वापस जंगल भेजने में कठिनाई हो रही है। बैकुंठपुर, गोरूमारा, और जलपाईगुड़ी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। हाथियों का झुंड अब इलाके में ही शरण लिए हुए है। वनकर्मी लोगों को खतरे से बचने के लिए सतर्क कर रहे हैं और हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए हैं।

- Advertisement -
Sk Tushar
Sk Tusharhttps://www.siligurijournal.com/author/usktushar/
Sk Tushar is a Journalist covering Siliguri, Jalpaiguri, and Darjeeling's local news. Passionate about bringing community stories to light.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Popular Posts